भाजपा की सूची से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे का नाम गायब: केजरीवाल ने ऑफर किया टिकट

भाजपा की सूची से पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे का नाम गायब: केजरीवाल ने ऑफर किया टिकट

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारिया जोरो से चल रही हैं वहीं इस बीच बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची गुरुवार को जारी कर दी.

ख़ास बात यह हैं कि बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री  मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम नहीं है.

उत्पल पणजी विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन बीजेपी ने अतनासियो 'बाबुश' मॉन्सेरेट को टिकट दिया है.

वहीं इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. 

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "गोवावासियों को इस बात का दुख होता है कि भाजपा ने पर्रिकर परिवार के साथ भी यूज एंड थ्रो की नीति अपनाई है. मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है. आप के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए उत्पल जी का स्वागत है.

आपको बता दें गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पुत्र उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं दिया गया है.

भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक अतनासियो मॉन्सेरेट पर भरोसा जताया है.

मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. उपचुनाव में कांग्रेस के अतनासियो मोंटेसेरेट ने जीत दर्ज की थी.

बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए थे. उत्पल इसी सीट से टिकट की मांग कर रहे थे.

मोहम्मद आमिर